pathaan
बॉलीवुड समाचार

बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ की बादशाहत कायम! महज 6 दिन में इतने करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार



फिल्म नहीं चलने पर प्रोफेशन बदलने वाले थे शाहरुख

किंग खान ने आगे कहा, ‘लोग कह रहे थे फिल्में नहीं चलेंगी तो मैंने दूसरा बिजनेस आइडिया सोचना शुरू किया था। मैंने सोचा था मैं रेड चिलीज फूड ईटरी के नाम से रेस्टोरेंट खोलूंगा। मैंने इस समय में इटालियन खाना बनाना सीखा। फिर मैंने अपनी फिल्म के शूट्स पर आदि (आदित्य चोपड़ा) को पिज्जा खिलाया तो उसने कहा कि वो मुझे काम आगे भी देगा।

वहीं मीडिया से बातचीत ना करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मीडिया से बातचीत नहीं करने के पीछे कोई खास वजह नहीं थी। उन्होंने कहा कि ये फिल्म कोविड के दौरान शूट हुई थी फिर हम इससे जुड़े काम को लेकर बिजी थे। तो ये जान बूझकर लिया हुआ फैसला नहीं था।

वहीं फिल्म पठान के रिलीज से पहले जॉन अब्राहम के नाराज होने की भी खबरों पर शाहरुख खान ने कहा कि “जॉन से बहुत मोहब्बत करता हूं। फिल्म में उसे एक दो बार किस करने की भी कोशिश की है।” इवेंट के दौरान, शाहरुख ने जॉन को फिल्म की रीढ़ बताया और उनके काम की सराहना की।



Source link