Deepika
बॉलीवुड समाचार

Pathaan ने रचा इतिहास, पहले दिन की 54 करोड़ की कमाई, बनी भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर



KGF चैप्टर 2 के बाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन फिल्म वॉर थी। वॉर ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था। लेकिन अब इस लिस्ट में पठान का नाम सबसे ऊपर जुड़ गया है। आपको बता दें, पठान का खुमार लोगों के सिर ऐसा चढ़ा कि आधी रात को साढ़े 12 बजे थिएटर्स में पठान के शोज चलाए गए।

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के कुछ ही घंटों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली थी। तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने शानदार परफॉर्म किया। बताया जा रहा है कि पीवीआर, आयनॉक्स और सिनेपॉलिस का अगर टोटल निकाला जाए तो ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन दोपहर 3 बजे तक 20 करोड़ के आसपास की कमाई कर डाली थी। वहीं, रात 8.15 बजे तक पठान की कमाई 25.05 करोड़ हो चुकी थी।



Source link