whatsapp image 2023 05 25 at 200606 1685025410
Chhattisgarh

विशाखापट्टनम जाने वाले यात्री ध्यान दें: 4 दिनों तक रद्द रहेगी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, सफर में जाने से पहले जान लें ये जरूरी जानकारी



रायपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
whatsapp image 2023 05 25 at 200606 1685025410

इस समर वेकेशन विशाखापट्टनम घूमने जा रहे यात्रियों की मुसिबतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि रेलवे ने रायपुर से विशाखापट्टनम जाने वाली ट्रेन को कैंसिल कर दिया है। बता दें कि 26 से 30 मई तक पूर्व तट रेलवे वाल्टेयर रेल मंडल के श्रृंगवरपुकोटा-बोधवारा के बीच दूसरी रेललाइन का काम किया जाएगा इसलिए ट्रेन रद्द की गई है। रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार संरचना के विकास नवाचार, नेटवर्क क्षमता में विस्तार, माल ढुलई विविधीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर आउटलेट के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। रेलवे का कहना है कि इन कार्यों से यात्री सुविधाओं में चढ़ाई के साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलने वाले हैं इसलिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली दो ट्रेनों का कार्य प्रभावित होगा।

रायपुर से जाने वाली रायपुर-विशाखापट्टनम और वापस आने वाले यात्री रद्द रहेंगे।

रायपुर से जाने वाली रायपुर-विशाखापट्टनम और वापस आने वाले यात्री रद्द रहेंगे।

रद्द होने वाली ट्रेन – 26 से 29 मई, 2023 तक विशाखापटनम से प्रस्थान होने वाली गाडी संख्या 08528 विशाखापटनम-रायपुर विशेष रद्द रहेगी। – 27 से 30 मई, 2023 तक रायपुर से प्रस्थान होने वाली गाडी संख्या 08527 रायपुर- विशाखापटनम स्पेशल रद्द रहेगी। रेलवे के मुताबिक दूसरी लाइन के बनने से गाडियों की टाइमिंग और स्पीड में तेजी आएगी और क्षमता में विस्तार होने से यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर काम किया जा सकेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों से सहयोग या अपील की है।



Source link