comp 961694598712 1694870079
अंतराष्ट्रीय

मेक्सिको में दिखाई गई एलियन बॉडीज के अंग इंसानों जैसे: जर्नलिस्ट मोसान बोले- ये धरती के जीवों से बिल्कुल अलग, दुनिया के लिए अहम खोज


6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मेक्सिको की संसद में दो कथित एलियन के शव दिखाए गए थे। दावा है कि इन्हें पेरू में एक खदान से बरामद किया गया था।

मेक्सिको की संसद में पिछले दिनों एलियन के शव पेश किए गए थे। मेक्सिकन जर्नलिस्ट और यूफोलॉजिस्ट जेम मोसान ने दावा किया था कि ये शव पेरू की एक खदान से मिले थे, जो करीब 1 हजार साल पुराने हैं। मोसान के मुताबिक ये दुनिया के इतिहास में अब तक की सबसे अहम खोजों में से एक है।

हालांकि कई वैज्ञानिकों ने दुनियाभर में वायरल हो रहे कथित एलियन ममी को खारिज करते हुए इसे एक क्रिमिनल स्टंट बताया है। मोसान के ऑफिस के एक स्टूडियो रूम में शीशे के बॉक्स में रखी इन एलियन बॉडीज को देखने के लिए हर कोई उत्सुक है। इस बीच रॉयटर्स ने इनकी करीब से तस्वीरें खींची।

मोसान के ऑफिस के एक स्टूडियो रूम में एलियन ममीज को रखा गया है। (क्रेडिट- रॉयटर्स)

मोसान के ऑफिस के एक स्टूडियो रूम में एलियन ममीज को रखा गया है। (क्रेडिट- रॉयटर्स)

मोसान ने एलियन्स का नाम रखा क्लारा और मॉरीशियो
इन फोटोज में एलियन की इंसानों की ही तरह 2 आंखें, एक मुंह, 2 हाथ, 2 पैर मौजूद हैं। हालांकि इसके हाथों में सिर्फ 3 उंगलियां नजर आ रही हैं। मोसान के मुताबिक वो साबित कर सकते हैं कि ये बॉडीज पृथ्वी पर मौजूद किसी भी जीव से एकदम अलग हैं। संसद में सुनवाई के दौरान मोसान ने दावा किया था कि ये एलियन शव हजार साल पुराने हैं और इनका धरती के जीवों से कोई ताल्लुक नहीं है।

मोसान ने ये भी बताया कि 2 बॉडीज में से एक फीमेल एलियन है, जिसके शरीर में एग भी थे। रॉयटर्स के मुताबिक, मोसान के दफ्तर में चारों तरफ एलियन और UFO से जुड़े आर्टवर्क्स मौजूद हैं। मोसान ने इन दोनों शवों को क्लारा और मॉरीशियो नाम दिया है। मोसान ने सोशल मीडिया और सुनवाई के दौरान एलियन के शवों पर हुई DNA टेस्टिंग और कार्बन डेटिंग से जुड़े टेस्ट की रिपोर्ट भी साझा की।

किसी और एलियन बॉडी पर हुई थी टेस्टिंग
रॉयटर्स की अपील पर एक मेक्सिकन वैज्ञानिक ने इस रिपोर्ट का आकलन किया। उनके मुताबिक, रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं है जो पृथ्वी पर मौजूद जीवन से अलग हो। शुक्रवार को मोसान ने रॉयटर्स को बताया कि ये टेस्ट असल में इन एलियन बॉडीज पर नहीं हुए थे। दरअसल ये किसी और शव पर हुए थे जो फिलहाल पेरू में ही मौजूद हैं।

हालांकि मोसान ने दावा किया कि वो भी एक एलियन की ही बॉडी थी, जो इन बॉडीज से बिल्कुल भी अलग नहीं थी। मोसान ने उसका नाम विक्टोरिया रखा है। उन्होंने बताया कि इन 2 शवों पर टेस्ट इसलिए नहीं किए गए, जिससे इन्हें नुकसान न पहुंचे और जरूरत पड़ने पर सबूत के तौर पर पेश किए जा सकें।

तस्वीरों में देखिए मोसान के ऑफिस में रखी एलियन ममीज…

इस ग्रीन स्टूडियो में 2 ग्लास बॉक्स के अंदर कथित एलियन ममीज मौजूद हैं। (क्रेडिट- रॉयटर्स)

इस ग्रीन स्टूडियो में 2 ग्लास बॉक्स के अंदर कथित एलियन ममीज मौजूद हैं। (क्रेडिट- रॉयटर्स)

एलियन बॉडी में इंसानों की तरह ही अंग नजर आ रहे हैं। (क्रेडिट- रॉयटर्स)

एलियन बॉडी में इंसानों की तरह ही अंग नजर आ रहे हैं। (क्रेडिट- रॉयटर्स)

तस्वीर में नजर आ रही एलियन बॉडी के हाथ में सिर्फ 3 उंगलियां हैं। (क्रेडिट- रॉयटर्स)

तस्वीर में नजर आ रही एलियन बॉडी के हाथ में सिर्फ 3 उंगलियां हैं। (क्रेडिट- रॉयटर्स)

पेरू में एलियन बॉडीज को लेकर गुस्सा
मोसान के पास ये एलियन बॉडीज कहां से आईं, इसको लेकर पेरू में अधिकारी गुस्से में हैं। पेरू की कल्चर मिनिस्टर लेस्ली उरटिएगा के मुताबिक, ये बॉडीज प्री हिस्पैनिक ऑब्जेक्ट से जुड़ी हैं। ये देश से बाहर कैसे पहुंचीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। हालांकि पूरे मामले को लेकर देश में क्रिमिनल केस फाइल किया जा चुका है।

मेक्सिको के वैज्ञानिकों के अलावा कई दूसरे साइंटिस्ट ने भी जब मोसान की तरफ से पेश की गई रिपोर्ट को इवैलुएट किया गया तो इसमें एलियन से जुड़े सबूत नहीं मिले। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये धरती पर मौजूद किसी भी चीज या जीव से संबंधित नहीं हैं।

टेस्टिंग में ब्रेन-स्किन टिश्यू के सैंपल मिले
मेक्सिको की नेशनल आटोनॉमस यूनिवर्सिटी (UNAM) के इंस्टिट्यूट ऑफ एस्ट्रोनॉमी की वैज्ञानिक जुलिएटा फिएरो के मुताबिक ये पूरा मामला कोई मिस्ट्री नहीं है। उन्होंने कहा UNAM की तरफ से सैंपल की जांच में कार्बन-14 पाया गया है। इससे साबित होता है कि ये सैंपल अलग-अलग टाइम पीरियड की ममीज के ब्रेन और स्किन टिश्यू के हो सकते हैं। इन सैंपलों में फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं मिला है, जो धरती के जीवों से अलग हो।

216257571481690442351 1694870051

पूर्व अमेरिकी नेवी अफसर का दावा- 1930 में मिले थे एलियन के शव
द गार्जियन के मुताबिक, मेजर ग्रश 2022 के आखिर तक अमेरिका की डिफेंस एजेंसी के लिए UAP (UFO से जुड़ी संदिग्ध घटनाएं) पर एनालिसिस कर रहे थे। सुनवाई में उन्होंने बताया था कि सरकार को एलियन मिले थे और वो उनके स्पेसक्राफ्ट पर सीक्रेट रिसर्च कर रही है।

संसद में ग्रश ने ये भी दावा किया था कि 1930 में हुए क्रैश में दूसरे ग्रह का स्पेसक्राफ्ट मिला। साथ में बॉडी भी थी, ये इंसान की नहीं थी। उन्होंने बताया था कि US के इस प्रोग्राम में सीधे तौर पर शामिल अधिकारियों के जरिए उन्हें ये सूचना मिली थी। उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिकी सरकार 1930 से ये प्रोग्राम चला रही है।

खबरें और भी हैं…