वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता सुधा मूर्ति, कुमार मंगलम बिड़ला, एसएल भयरप्पा, दीपक धर, वाणी जयराम, स्वामी चिन्ना जीयर, सुमन कल्याणपुर, कपिल कपूर और कमलेश डी पटेल को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा 91 हस्तियों का पद्मश्री पुरस्कार के लिए ऐलान हुआ है। इनमें राकेश झुनझुनवाला (मरणोपरांत), आरआरआर फिल्म के संगीतकार एमएम कीरावनी, अभिनेत्री रवीना रवि टंडन के नाम शामिल हैं।