oyo 1
एजुकेशन/करियर

Oyo IPO: आखिर क्यों इश्यू आने से पहले ओयो इंडिया और यूरोप के हेड ने पद छोड़ा




oyo 1

हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल टेक स्टार्टअप कंपनी ओयो (Oyo India) के CEO अंकित गुप्ता ने आईपीओ से पहले इस्तीफा दे दिया है। अंकित गुप्ता के साथ ही ओयो के यूरोप हेड मंदार वैद्य ने भी अपना पद छोड़ने का ऐलान किया है। अंकित गुप्ता ने 2019 में Oyo ज्वाइन किया था। और सिर्फ एक साल तक वो Oyo India के CEO रहे। Oyo India का कामकाज संभालने से पहले अंकित गुप्ता ओयो की फ्रेंचाइजी और फ्रंटियर बिजनेस के CEO थे। ठीक इसी तरह वैद्य ने भी 2019 में ओयो ज्वाइन किया था। ये अप्रैल 2021 से यूरोप का बिजनेस संभाल रहे थे। इससे पहले वैद्य साउथ ईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट के CXO थे।

ओयो ज्वाइन करने से पहले अंकित गुप्ता और मंदार वैद्य दोनों मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म मैकिंजी में काम करते थे। ओयो के प्रवक्ता ने मनीकंट्रोल ने बताया, “अंकित गुप्ता और मंदार वैद्य छह महीने पहले मार्च 2023 में ही अपने रोल से अलग हो गए थे। हमें ओयो में उनकी कामयाबी को लेकर गर्व है और उनकी लीडरशिप के लिए हम धन्यवाद करते हैं।”

कंपनी ने यह भी कहा, “गुप्ता की जिम्मेदारी अब COO India वरुण जैन के पास है। जबकि वैद्य की कामकाज Oyo Vacation Homes के CEO गौतम स्वरूप देख रहे हैं।”

Oyo से निकलने वाले लोगों में अब गुप्ता और वैद्य का नाम भी शामिल हो गया है। इस साल जून में कंपनी के CTO अंकित मथुरिया ने भी नौकरी छोड़ दी थी।



Source link