NATU NATU
बॉलीवुड समाचार

ऑस्कर 2023: RRR ने भी रच दिया इतिहास, जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी का अवॉर्ड



भारत को दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है। भारत की फिल्म आरआरआर के गाने नाटु-नाटु को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है। बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में RRR के गाने नाटु नाटु ने बाजी मार ली है।

एमएम कीरावानी ने ऑस्कर के स्टेज पर गाना गाते हुए स्पीच दी। उन्होंने कहा- इसे संभव बनाने के लिए शुक्रिया। उन्होंने अपनी स्पीच में हर किसी का आभार जताया।

ऑस्कर के मंच पर नाटू नाटू गाने का परिचय कराते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा कि, ‘यह वो गाना है, जिसने पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है। अगर आप नाटू नाटू के बारे में नहीं जानते हैं तो अब आप जानने जा रहे हैं।’ इसके बाद विदेशी स्टार्स ने इस गाने पर स्टेज पर प्रस्तुति दी।

बता दें कि आखिरी बार 2008 में फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के गाने ‘जय हो’ के लिए एआर रहमान को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर मिला था। इसके 15 साल बाद भारत को ये अवॉर्ड मिला है।





Source link