44412815101111111110166 1684183800
Chhattisgarh

बिजली बिल अपडेट करने के बहाने फ्रॉड: मोबाइल पर भेजे लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 2 लाख पार,IT कंपनी का युवक हुआ शिकार



बिलासपुर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
साइबर ठग ने युवक को बनाया शिकार।  - दैनिक भास्कर

साइबर ठग ने युवक को बनाया शिकार।

बिलासपुर में बिजली बिल अपडेट करने के नाम से मोबाइल में मैसेज भेजकर साइबर फ्रॉड कर बैंक अकाउंट से दो लाख रुपये भर दिया गया। ठग ने अपनी कंपनी के युवक के मोबाइल पर लिंक भेजा, जिसकी जानकारी खोलकर वह ठगी का शिकार हो गया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

सरकंडा के श्रीसदन निवासी नितिन जैन ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह आईटी कंपनी में नौकरी करता है। फरवरी 2023 से वर्क फ्रॉम होम में ऑनलाइन वर्क कर रहा है। इस दौरान उनके मोबाइल पर बिजली बिल की जानकारी के नाम से एक मैसेज आया, जिसका बिल जानकारी देने के लिए लिंक भेजा गया था। युवक ने लिंक खोलकर उसे सूचित किया और अपनी गोपनीय जानकारी शेयर कर दी। इसके बाद उसकी कमाई से दो लाख रुपए कट गए। ठगी के शिकार युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पढ़े-लिखे लोग हो रहे साबिर फ्रॉड के शिकार
पुलिस के साथ उसी की ओर से लोगों को सचेत किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें किसी नंबर और मैसेज को इग्नोर करने के लिए कहा जा रहा है और उन्हें अपना बैंक अकाउंट संबंधी कोई भी जानकारी शेयर नहीं करने की समझा जा रहा है। इसके बाद भी पढ़े-लिखे वर्ग के लोग ज्यादातर साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं। ठग गुट इस तरह अलग-अलग बयानों से लोगों को झांसा देकर अपने जाल में फंसते हैं और लोग झांसे में आकर पैसे कूदते हैं।

155260 पर कॉल करें
पुलिस इन दिनों लोगों को ठगों से जाल से बचने की समझाइश दे रही है। इस दौरान उन्हें बताया जा रहा है कि ठग गैट मोबाइल में तरह-तरह के मैसेज भेजकर लिंक शेयर करते हैं, जिस पर क्लिक करने के बाद बैंक संबंधी प्रमाणिक जानकारी ली जाती है और खाते से पैसे पार कर दिए जाते हैं। इस तरह से साइबर फ्रॉड के शिकार होने पर सब्सक्राइब 155260 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं, जिसके जरिए पैसे वापसी का प्रयास किया जाता है।

खबरें और भी हैं…



Source link