रायगढ़: आज समाजसेवा के लिए अग्रणी साक्षी सेवा समिति द्वारा संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया कुर्रे द्वारा आज रायगढ़ ब्रांच की पदाधिकारी बैठक ली,आज की इस बैठक में संस्था द्वारा पिछले कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी फरवरी माह में नए कार्यक्रम के लिए चर्चा हुई !
आज सभी पदाधिकारियों द्वारा आगामी सप्ताह में समाज नशामुक्ति मुक्ति अभियान में तेजी लाने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम रखने के लिए सहमति बनी और रायगढ़ शहर के किसी भी पिछड़े वार्ड में जागरूकता का अभियान छेड़ने के लिए कार्यक्रम कराए जाने का प्रस्ताव आम सहमति से पास किया गया !
आज की इस बैठक में समिति की रायगढ़ ब्रांच की अध्यक्षा निशा शर्मा,उपाध्यक्ष लक्ष्मी वैष्णव,सचिव अभिषेक शर्मा,कोषाध्यक्ष अंकिता शर्मा,सह सचिव उर्मिला सोनी के साथ ही साथ समाज सेवा में अग्रसर रहने वाली शोभा शर्मा जी और मेहरुन्निशा जी भी शामिल हुए !
