Mla prakash nayak
ताज़ा खबर

फूल छाप मोदी सरकार महंगाई बढ़ाकर डाल रही आमजन की जेब में डाका- विधायक प्रकाश नायक


रायगढ़- आप लोगो के बुलावे पर मैं सदैव आपके बीच मौजूद रहता हु।आपके सुख दुख में शामिल रहना मेरी अहम जिम्मेदारी है।आप लोगो के आशीर्वाद से मुझे विधायक बने 4 वर्ष हो चुके है।हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल गांव के रहने वाले किसान आदमी है।इब गांव का व्यक्ति मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने गांव,गरीब,युवा,किसान व महिलाओ के लिए योजना बनाकर उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य किया।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पूर्वांचल क्षेत्र के सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान कही गई।।

Mla prakash nayak

प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनाव के पूर्व धान की कीमत बढ़ाने का वायदा किया था।जिसे हमने पूरा किया।वही पूर्व की रमन सरकार ने 15 वर्षो तक आमजन को ठग कर प्रदेश के राज किया।15 वर्षो के धान की कीमत बढ़ाने का महज कोरा वायदा किया गया।परंतु 15 सौ रुपए भी धान की कीमत में बढ़ोत्तरी नही कर सके।प्रदेश की कांग्रेस भूपेश सरकार द्वारा युवा मितान क्लब के माध्यम सालाना एक लाख रुपए,भूमिहीन के लिए 7 हजार सालाना प्रदान किया जा रहा है।

Mla prakash nayak

एक और जहा कांग्रेस सरकार द्वारा धान की कीमत में वृद्धि कर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गांव,गरीब,युवा,किसान की जेब में पैसा डालने का कार्य कर रहे है।वही केंद्र की फूल छाप मोदी सरकार पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस की कीमत में वृद्धि कर आम आदमी की जेब के डाका डालने का कार्य किया जा रहा है।कांग्रेस जहा किसानों का कर्जा माफ करने का कार्य कर रही है तो वही नरेंद्र मोदी सरकार अडानी,अंबानी जैसे उद्योगपतियों के कर्जा माफ करने का कार्य कर रही है।

जारी है सघन जनसंपर्क अभियान

Mla prakash nayak

गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक की कार्यप्रणाली अकस्मात ही लोगो को अपनी और आकर्षित करती है।जहा विकास कार्यों के नाम पर उन्हें कोई समझौता मंजूर नहीं।यही हाल विधायक द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत किए जा रहे सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान देखने को मिलता है।इसी क्रम में विधायक द्वारा पूर्वांचल क्षेत्र के बेलरिया,खैरपाली,बनौरा, डूमरपाली, सहित आधा दर्जन ग्राम में सघन जनसंपर्क कर लोगो की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया।बताना लाजमी होगा कि विधायक अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान जहा सभी ग्रामों में चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओं को दूर करने में लगे है।तो वही ग्रामीण क्षेत्रों में उनके मांग के अनुरूप विकास कार्यों की सौगात भी प्रदान कर रहे है।यही कारण है कि विधायक प्रकाश नायक की लोकप्रियता आमजन के सर चढ़कर बोलती है।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से वासुदेव प्रधान,अशोक निषाद,अनवर हुसैन,उसत पटेल,रेशम साव,रवि गुप्ता, टीकम सिंह,प्रदीप सा,चुनामनी बारीक, लव सा सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवम् ग्रामीणों की उपस्थिति रही।