Naryan Ghore
लेटेस्ट

नारायण घोरे बने रायगढ़ नगर निगम में एल्डरमैन….


रायगढ़। नगरीय प्रसाशन के आदेश से नारायण घोर को एल्डरमैन नियुक्त किया गया है। रायगढ़ में राजेंद्र पांडे के इस्तीफे के बाद रायगढ़ नगर निगम में मनोनीत पार्षद का पद रिक्त हो गया है. रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक की अनुशंसा पर नारायण घोरे को एल्डरमैन नियुक्त किया गया है।