245c02a929071d84e4b1a187b00cb720
राष्ट्रीय

‘पापा ने मेरा यौन शोषण किया, डरकर बेड के नीचे छिप जाती थी’, DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सुनाई दर्दनाक आपबीती



दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस चाइल्डहुड ट्रोमा से निकलने में उनके परिवार ने उनकी बहुत मदद की है। उन्होंने बताया, ‘अगर मेरी जिंदगी में मेरी मां, मेरी मौसी, मेरे मौसाजी और मेरे नाना-नानी नहीं होते तो, मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी इस चाइल्डहु ट्रोमा से बाहर निकल पाती और आज आपके बीच मैं खड़े होकर इतने बड़े-बड़े काम मैं कर पाती। मैंने ये महसूस किया है जब बहुत अत्याचार होता है, तब बहुत बदलाव आता है, उस अत्याचार से आपके अंदर एक ऐसी आग जलती है, जिसको आपने सही राह दिखा दी, तो आप बहुत बड़े-बड़े काम कर सकते हो।’



Source link