lash 2 1684768187
Chhattisgarh

रायपुर में मर्डर: पत्थर से सिर कुचलकर मारा, लाश छोड़कर भागे हत्यारे, हाथ पर बने टैटू के जरिए केस सुलझाने की कोशिश



रायपुर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
lash 2 1684768187

रायपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस को एक सुनसान जगह पर युवक की लाश मिली है। युवक कौन है और किसके पास इस कांड को अंजाम दिया ये साफ नहीं हो सकता है। इसकी जांच की जा रही है। युवक के रिश्तेदार का पता लगाया जा रहा है। अंदेशा जताया है कि इसके किसी पुराने व्यक्ति ने मरने के लिए चढ़ाई की और आरक्षण लिया।

लाश इस हाल में मिली।

लाश इस हाल में मिली।

घटना थाना खमतराई इलाके की है। थाना प्रभार सोनल ग्वाला ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली की गोंदवारा बिजली कार्यालय के पास एक लाश है। टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पाया गया कि युवक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान हैं। जैसे किसी बड़े पत्थर से सिर कुचलने की कोशिश की गई हो, चेहरा खराब हो गया था।

जहां लाश पड़ी थी, वहां खून बहा है। शव को विवरण के लिए भेजकर पुलिस घटना के समय का पता लगा रहा है। आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। दूसरे क्षेत्र में भी पुलिस पतासाजी कर रही है। मारे गए युवक की उम्र 30 से 35 साल के आस-पास है। उसके हाथ पर हिंदी व अंग्रेजी में गणेश नाम टैटू (गोदना) लिखा है। इसके जरिए पुलिस मारे गए युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है।



Source link