हाइलाइट्स
मल्टीलेयर फार्मिंग में आप एक ही जगह पर कई फसलें उगा सकते हैं.
मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से खेती करने पर पानी की खपत काफी कम हो जाती है.
यह तकनीक उन किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है जिनके पास जमीन कम होती है.
नई दिल्ली. आजकल कई लोग खेती बाड़ी में नई तकनीक की मदद से तरह-तरह के प्रयोग करके लाखों रुपये कमा रहे हैं. अब ऐसी कई तकनीक मौजूद हैं जिनसे किसानों की आय को बढ़ाया जा सकता है. यहां हम आज आपको ऐसी ही एक तकनीक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप छोटी सी जगह पर ज्यादा मात्रा में पैदावार ले सकते हैं. इस तकनीक को मल्टीलेयर फार्मिंग कहते हैं.
मल्टीलेयर फार्मिंग में आप एक ही जगह पर कई फसलें उगा सकते हैं. इससे उन किसानों को ज्यादा फायदा मिल सकता है जिनके पास खेती के लिए जमीन कम है. देश में कई किसान इस तकनीक की मदद से एक ही जगह पर 3 से 4 फसलें उगा रहे हैं. आइए जानते हैं आप इस तकनीक का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – इस सदाबहार फल की खेती आपको बना देगी करोड़पति!
क्या है मल्टीलेयर फार्मिंग?
आपको बता दें कि देश में कृषि योग्य उपजाऊ जमीन की कमी और कृषि उत्पादों की भारी डिमांड को देखते हुए मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक विकसित की गई है. जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि मल्टीलेयर फार्मिंग खेती की ऐसी तकनीक है जिमसें एक ही जगह पर एक ही समय में कई तरह की खेती की जाती है. इसके लिए आपको पहले ऐसी फसल को बोना चाहिए जो जमीन के अंदर उगती है. उसके बाद ऐसी फसलें बोई जाती हैं जो जमीन के कम ऊपर तक आएं, फिर और अधिक ऊंची फसलें बोई जाती हैं.
पानी की होती है कम खपत
मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से खेती करने पर पानी की खपत काफ़ी कम हो जाती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस खेती में 70 फीसदी तक पानी की बचत होती है. इसमें आप एक जगह पर जितनी फसलों की खेती करते हैं उन सभी के लिए अलग-अलग सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ती है. आप एक ही बार में सभी फसलों को पानी दे सकते हैं. वहीं इस कृषि में उतनी ही खाद डालनी पड़ती है जितनी एक फसल के लिए जरूरी होती है. अन्य फसलों को पोषक तत्व फसलों से एक-दूसरे को आपस में ही मिल जाते हैं.
कम जमीन वाले किसानों के लिए बेहद फायदेमंद
यह तकनीक उन छोटे और मध्यमवर्गीय किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है जिनके पास खेती के लिए जमीन कम होती है. वो एक साथ कई अलग-अलग फसलों की खेती एक ही जगह पर कर सकते हैं. इस तकनीक की मदद से खेती की लागत कम हो जाती है. वहीं पैदावार और मुनाफा कई गुना तक बढ़ जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस तकनीक से खेती करने पर अगर किसी जमीन पर एक लाख रुपये की लागत आती है तो किसान आराम से 5 लाख रुपये तक मुनाफ़ा कमा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business ideas, Business news, Business news in hindi, Farming, Farming in India, How to earn money, How to earn money from home, Money Making Tips, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 14:42 IST