Multibagger Stock 6
पैसा बनाओ

Multibagger Stock : मुनाफे की खूब मिठास घोल रहा चॉकलेट कंपनी का शेयर, 1 महीने में तीन गुना कर दिया पैसा



हाइलाइट्स

लोटस चॉकलेट कंपनी का मार्केट कैप 379 करोड़ रुपये है.
एक महीने में लोटस चॉकलेट के शेयर ने 177 फीसदी रिटर्न दिया है.
एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 134 फीसदी रिटर्न दिया है.

नई दिल्‍ली. शेयर मार्केट (Stock Market) में कब कौन सा शेयर किसके वारे-न्‍यारे कर दे, कुछ पता नहीं चलता. यहां पर बहुत कम समय में ही कुछ शेयरों ने निवेशकों की जेबें पैसों से भरी है. चॉकलेट बनाने वाली कंपनी, लोटस चॉकलेट (Lotus Chocolate Share) का शेयर भी पिछले एक महीने में कुलांचे भर रहा है. पिछले काफी समय से यह मल्‍टीबैगर शेयर (Multibagger Share) लगातार अपर सर्किट हिट रहा है. कल यानी बुधवार को इस शेयर ने 5 फीसदी की तेजी के साथ 295.15 रुपये पर बंद हुआ था. यह इस शेयर का नया 52वीक हाई है. एक महीने में इस शेयर में 177 फीसदी की तेजी आ चुकी है.

ऐसा नहीं है कि इस शेयर में अब ही तेजी आई है. यह शेयर लंबे समय से निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा दे रहा है. 1 साल में यह निवेश्‍कों को पैसा दोगुना कर चुका है तो पिछले पांच वर्षों में इस शेयर ने निवेशकों को 500 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 379 करोड़ रुपये है. इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक का 52वीक लो 81.90 रुपये है.

ये भी पढ़ें-   Multibagger Stock: शेयर है या कुबेर का खजाना! 10 हजार को बना दिया 3.5 करोड़, क्‍या आपने भी लगाया है दांव?

कंपनी के शेयरों में हालिया तेजी का कारण रिलायंस कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स लिमिटेड और रिलायंस रिटेल लिमिटेड का इसमें हिस्‍सेदारी खरीदना है. इन दोनों कंपनियों द्वारा लोटस चॉकलेट में निवेश की खबर सामने आने के बाद से ही, कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी आई है और निवेशक जमकर इसमें पैसा लगा रहे हैं. यही कारण है कि यह लगातार पिछले कुछ समय से अपर सर्किट हिट कर रहा है.

निवेशकों को मिला मल्‍टीबैगर रिटर्न
लोटस चॉकलेट का शेयर लंबे समय से निवेशकों को बढिया मुनाफा दे रहा है. पिछले पांच साल में इस शेयर ने निवेशकों को 500 फीसदी मुनाफा दिया है. 2 फरवरी 2018 में इस शेयर की कीमत 49.15 रुपये थी, जो अब बढ़कर 295.15 रुपये हो चुकी है. वहीं, पिछले एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 134 फीसदी रिटर्न दिया है. इसी तरह पिछले 6 महीनों में निवेशकों को 163 फीसदी मुनाफा हुआ है. इसी तरह पिछले एक महीने में लोटस चॉकलेट के शेयर ने 177 फीसदी रिटर्न दिया है.

1 लाख रुपये के बन गए 6 लाख 
अगर किसी निवेशक ने आज से पांच साल पहले लोटस चॉकलेट के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए थे तो आज उसका निवेशक 600,508 रुपये की शक्‍ल ले चुका है. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए थे तो आज उसका पैसा बढ़कर 277,788 रुपये हो चुके हैं.

 (Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market



Source link