pop2 1694351481
एंटरटेनमेंट

मोहित रैना ने कश्मीर में बिताए दिनों को याद किया: बोले- अपने स्कूल को जलते देखा, नहीं पता होता था घर लौटेंगे या नहीं



एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
pop2 1694351481

एक्टर मोहित रैना ने हाल ही में कश्मीर में बिताए अपने बचपन के दिनों के बारे में बात की। मोहित ने कहा कि वो जब 9 साल के थे तब उनका परिवार कश्मीर में हो रही गोलीबारी के बीच फंस गया था। उन्होंने कहा कि वो दिन काफी डरावना था और वो कश्मीर की यादों को कभी भुला नहीं पाएंगे।

उन्होंने कहा कि 90 के दशक में कश्मीर में जब आतंकियों की घुसपैठ चरम पर थी तब स्कूल जाने जैसी बेसिक-सी चीज भी घाटी में रहने वाले बच्चों के लिए किसी बुरे सपने की तरह थी। किसी को नहीं पता होता था कि क्या वो सुरक्षित तौर पर स्कूल से घर पहुंच पाएंगे या नहीं।

अपनी आंखों के सामने स्कूल को जलते हुए देखा: रैना
रणवीर इलाहाबादिया से बात करते हुए मोहित रैना ने बताया कि वो 9 साल की उम्र तक कश्मीर में ही रहे। इसके बाद उनके परिवार ने कश्मीर छोड़ने का मन बना लिया। उन्होंने कहा- मुझे आज भी वो दिन याद है जब मैंने अपनी आंखों के सामने अपने स्कूल को जलते हुए देखा था।

मुझे लगता है ये चीजें काफी पर्सनल हैं और बहुत तकलीफ भी देती हैं लेकिन हर कोई ये नहीं समझ सकता। हम बचपन में कभी-कभी स्कूल जाने के रास्ते में भी गोलीबारी देखनी पड़ी।

mahadev mohit rainas nostalgic kashmir connection 1694351147

बीच सड़क में हो रही थी गोलीबारी, परिवार से दूर खड़ा था: रैना
मोहित रैना ने ये भी कहा कि कश्मीर ने उन्हें बहुत कम उम्र में ही बहुत बड़े सबक सिखाए हैं। उन्होंने कहा- मुझे जिंदगी और मौत जैसी नाजुक सिचुएशंस में संयम बनाए रखने और लड़ते रहने का सबक वादी ने ही दिया है।

जब आप सिर्फ 8 साल के हों और आपको ये देखना पड़े की आपके पेरेंट्स और भाई-बहन रोड के उस पार खड़े हैं जबकि आप दूसरी तरफ हैं और गोलीबारी चल रही हो, ऐसी चीजें आपको काफी कुछ सिखा देती हैं।

मुश्किल में लेने पड़ते हैं अहम फैसले: रैना
मोहित रैना ने कहा- आर्मी के जवान वर्दी में आपके पास आते हैं आपको बचाकर किसी सुरक्षित जगह तक ले जाने के लिए। लेकिन, आम लोगों को ये लगता है कि अगर वो सेना के जवानों के साथ होंगे तो उन पर भी हमला हो सकता है।

उस समय आपको अपने लिए खुद फैसला लेना होता है कि अपनी जान बचाने के लिए किस तरफ और किसके साथ जाना है। ऐसी चीजें आपको काफी कुछ सिखा देती हैं।

मोहित रैना ने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में मेजर करण कश्यप का रोल निभाया था।

मोहित रैना ने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में मेजर करण कश्यप का रोल निभाया था।

सुपरमैन, बैटमैन नहीं आर्मी के जवान हीरो हैं: रैना
मोहित रैना ने आगे कहा- बाकी बच्चों की तरह हमनें कभी सुपरमैन या बैटमैन को अपना हीरो नहीं माना, हमारे लिए तो सेना के जवान ही हीरो थे। हमनें हमेशा ही अपने आस-पास बड़े होते हुए सेना के जवानों को देखा है। उन्होंने कहा- यूनिफॉर्म में जवानों को बचपन से देखा है। इसी वजह से मैंने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में आर्मी ऑफिसर का रोल भी किया था।

यूनिफॉर्म से मेरा कनेक्शन काफी स्ट्रॉन्ग रहा है। यही वजह है कि मैंने फ्रीलांसर में भी ऑफिसर के रोल के लिए हां की। मैं कभी भी अपने हाथ से ऐसी कोई संभावना जाने नहीं दूंगा जहां मुझे ऐसा कोई काम मिल रहा हो।

मोहित रैना को टीवी सीरियल देवों के देव महादेव से घर-घर में अपनी अलग पहचान बना ली।

खबरें और भी हैं…



Source link