अडानी समूह संकट को लेकर संसद में विपक्ष का हंगामा जारी है। जिसके चलते एक बार फिर सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 6 फरवरी को दिन में 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
#BudgetSession | Lok Sabha Adjourned till February 6.
— ANI (@ANI) February 3, 2023
वहीं इस बीच लोकसभा में हंगामे के बीच कुछ प्रस्ताव पास किए गए। विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच 2 फरवरी को पेश हुए एक प्रस्ताव पर पीठासीन ने वोटिंग कराई और इसे बगैर चर्चा के पारित घोषित कर दिया।
विपक्ष की नारेबाजी के बीच पीठासीन ने जैसे ही कल पेश किए गए एक प्रस्ताव पर वोटिंग कराकर इसे पारित घोषित किया, विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए आसन के पास पहुंच गए। पीठासीन ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा को संवैधानिक दायित्व बताते हुए अपने आसन पर जाने की अपील की। लेकिन विपक्ष नारेबाजी करता रहा।