Mla Prakash Nayak
Latest

वार्ड क्रमांक 34 नावापारा में आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक, भगवान की पूजा अर्चना कर आमजन की सुख समृद्धि एवम खुशहाली के लिए की मंगल कामना


रायगढ़- ग्रामीण अंचलों के जहा नाम यज्ञ के आयोजन देखने को मिलते है।वही शहरी क्षेत्र में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन भक्ति के रस घोलता है।जहा हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री कृष्ण की लीलाओं का श्रवण करने हजारों की संख्या में उपस्थित होते है।

Mla Prakash Nayak

इसी तारतम्य में वार्ड क्रमांक 34 नावापारा में इन दिनो संगीतमय श्रीमद भागवत कथा पुराण का आयोजन जारी है।जिसमे विधायक प्रकाश नायक ने शामिल होकर विधिविधान पूर्वक भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर आमजन की सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना की।वही इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कलयुग में श्री राम नाम ही संसार रूपी भवसागर को पार करने में सहायक है।बताना लाजमी होगा कि शुक्रवार से आयोजित श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया था।जहा व्यास पीठ पर विराजी श्री वृंदावन धाम से आई साध्वी दीदी सरस्वती जी के मुख से श्री कृष्ण की लीलाओं के मधुर वर्णन ने सभी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।वही आज आयोजन में समापन कार्यक्रम के साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन किया जाना है।जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।
इनकी रही उपस्थिति

Mla Prakash Nayak
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवम वार्डवासियों में प्रमुख रूप से कमलेश साहू,नरेंद्र चौबे,शैलेंद्र साहू, जगेश्वर साहू,डाक्टर मानसाय साहू,यादराम साहू,शांति साहू,गंगाराम साहू, अजय साहू,विजय साहू,द्वारका साहू,मंगलू मैत्री, रोमेश साहू, ओम साहू,गिरधारी बेहरा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।