रायगढ़ – नगर पंचायत सरिया में गणेश चतुर्थी के अवसर पर जायका रेस्टोरेंट का विधिवत शुभारंभ विधायक प्रकाश नायक के द्वारा किया गया। वही विधायक द्वारा इस मौके पर संस्थान के संचालक अरुण मेहर को शुभकामनाए प्रदान की गई। बताना लाजमी होगा कि नगर पंचायत सरिया में यह ऐसा पहला रेस्टोरेंट है जिसमे ग्राहकों को चाइनीज,इंडियन ,कोंटिनेटल जैसे सभी जायको का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
आज रेस्टोरेंट के लोकार्पण अवसर पर विधायक प्रकाश नायक के साथ सरिया के साथ प्रमुख रूप से अजय शराफ,नरेंद्र डनसेना ,अरुण शर्मा ,राजीव डनसेना ,नरेश साहू ,पदमन प्रधान ,मनोरिका सिंह ,हिमांशु पाणिग्रही ,भगवान दास सहित सरिया के अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।