रायगढ़ – उड़ीसा के सरहदी सीमा से लगे हुए ग्राम सांकरा में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्रामीणों के मध्य पहुंचे। जहा अपने लाडले विधायक को जन्माष्टमी पर्व में अपने मध्य पाकर ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था।गौरतलब हो कि ग्राम सांकरा में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। जहा गोकुल, व वृंदावन की तरह ही गांव के लगभग सभी घरों से प्रसाद निकाला जाता है। जिसे गांव में एक दूसरे से छीनकर खाने की परम्परा चली आ रही है। वही इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा श्री कृष्ण भगवान की पालकी निकाली जाती है ।जिसे पूरे गांव में भ्रमण कराया जाता है।साथ ही दही हांडी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है। जहा आज ग्रामीणों ने भरपूर उत्साह के साथ कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व अपने विधायक के साथ मनाया।
इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक के साथ मुख्य रूप से कैलाश नायक (जिला पंचायत सदस्य),अरुण शर्मा ,अरुण शराफ, पदमन प्रधान,नरेश साहू,,नरेंद्र डनसेना,कृष्ण कुमार प्रधान, ,ऋतिक नायक,,रितेश थावाई त, ,शरद बेग , डी बी प्रधान ,नितेश्वर पटेल ,सुभाष चौहान , एन के सिन्हा,किशोर कसेर,अमित सिन्हा ,उमाशंकर ,, ,कमल प्रधान,,राकेश पाण्डेय ,रिंकू केसरी,प्रकाश अग्रवाल,राजू प्रधान,राकेश डनसेना,ओमकार पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे।