Akhilesh
राष्ट्रीय

मायावती का अखिलेश पर निशाना, कहा- उपेक्षित वर्गों को शूद्र कहकर ना करें उनका अपमान, गेस्ट हाउस कांड की भी दिलाई याद



बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि वैसे भी यह जगज़ाहिर है कि देश में एससी, एसटी, ओबीसी, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों आदि के आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान की क़द्र बीएसपी में ही हमेशा से निहित व सुरक्षित है, जबकि बाकी पार्टियाँ इनके वोटों के स्वार्थ की खातिर किस्म-किस्म की नाटकबाजी ही ज्यादा करती रहती हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश यादव ने ‘शूद्र’ पर विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछने की बात कही थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री का बयान आया। अब इसपर बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया दी है।



Source link