लेटेस्ट

शादी शुदा युवक शादी का झांसा देकर 4साल से करता रहा अनाचार ,रिपोर्ट दर्ज होने के बाद हुआ गिरफ्तार


मरवाही ,एक शादी शुदा युवक शादी का झांसा देकर 4साल से नाबालिग से अनाचार कर रहा था।पीडिता को जब उसके शादीशुदा होने का पता चला तो उसने मामला पंजीबद्ध कराया जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी अनुसार पीड़िता थाना मरवाही में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 04 साल पहले जब स्कूल पढ़ने जाती थी तब आरोपी उससे बात कर पीछा करता था और शादी करने का प्रलोभन देकर व् डरा धमका के बिना इसके सहमति के जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाते रहा। बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है और इसे धोखा देकर संबंध स्थापित कर छोड़ दिया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी मरवाही की टीम के द्वारा आरोपी को सेमर दर्री से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया आरोपी के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया जोकि वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रकरण की विवेचना एवम् आरोपी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरी. केके शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा, आरक्षक इंद्रपाल आर्मो, खोगेश्वर मैत्री का विशेष योगदान रहा।