2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मनीष मल्होत्रा फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस- स्टेज-5 प्रोडक्शन शुरू करने की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म बन टिक्की की अनाउंसमेंट की।
मनीष मल्होत्रा की इस फिल्म से वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान कमबैक करेंगी। फिल्म में जीनत अमान शबाना आजमी के साथ दिखाई देंगी। इनके साथ अभय देओल भी होंगे। फिल्म के डायरेक्टर फराज आरिफ अंसारी होंगे।

अभय देओल के मनीष की पोस्ट पर रिएक्ट भी किया है।
इसके अलावा मनीष मल्होत्रा अपने प्रोडक्शन बैनर के अंडर राधिका आप्टे के साथ फिल्म ट्रेन पर भी काम करेंगे।
मीना कुमारी पर बायोपिक बनाएंगे मनीष मल्होत्रा
बीते दिनों खबर आई थी कि मनीष मल्होत्रा आईकॉनिक एक्टर मीना कुमारी की बायोपिक के साथ डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में कृति सेनन मीना कुमारी का रोल करेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज प्रोड्यूस करेगी। फिलहाल फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज में है। हालांकि, अब तक फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। मीना कुमारी के सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने बिना परिवार की सहमति के फिल्म बनाने को लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी।