bol 1694176401
एंटरटेनमेंट

ऑडियंस को लुभाने ड्रीम गर्ल-2 के मेकर्स का नया ऑफर: तीसरे वीक में मिलेगी एक पर एक टिकट फ्री, कमा चुकी है 96 करोड़



30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
bol 1694176401

आयुष्मान खुराना स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’ बॉक्स पर अच्छी कमाई की है। हालांकि, गदर-2 और शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म ने इसकी कमाई पर ब्रेक लगा दिया है।

अब तक 96 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी यह फिल्म धीमी रफ्तार से 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है।

फिल्म 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।

फिल्म 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।

अब इस फिल्म के मेकर्स ने फैंस के साथ एक एक्साइटिंग न्यूज शेयर की है। मेकर्स ने बताया कि तीसरे हफ्ते में चल रही इस फिल्म का अब एक पर एक टिकट फ्री मिलेगा। मेकर्स ने ‘वन प्लस वन’ नाम से यह ऑफर मास और फैमिली ऑडियंस को लुभाने के लिए शुरू किया है।

मेकर्स को उम्मीद है इसके जरिए आने वाले दिनों में फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

बुधवार को एकता ने होस्ट की थी सक्सेस पार्टी
इससे पहले बुधवार को फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस फिल्म की सक्सेस पार्टी होस्ट की थी। पार्टी में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, राजपाल यादव, मनजोत सिंह और डायरेक्टर राज शांडिल्य समेत कई सेलेब्स शमिल हुए थे।

फिल्म की सक्सेस पार्टी पर आयुष्मान के साथ एकता कपूर।

फिल्म की सक्सेस पार्टी पर आयुष्मान के साथ एकता कपूर।

आयुष्मान की हाईएस्ट ओपनर बनी यह फिल्म
10.69 करोड़ की ओपनिंग के साथ ड्र्रीम गर्ल-2 आयुष्मान खुराना की हाईएस्ट ओपनर फिल्म थी। 25 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुक्रवार तक 96 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म का पहला पार्ट 2019 में रिलीज हुआ था। वह भी हिट रहा था।



Source link