मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, कल्याणपुर थाने के सामने रोड के किनारे सब्जीवालों की दुकानें लगती हैं। यहां दुकानें लगाना नियम के खिलाफ है। लेकिन कुछ गरीब परिवार दशकों से यहा दुकानें लगाकर रोजी-रोटी कमाते रहे हैं। इन सब्जीवालों में लड्डू भी एक, जो टमाटर की दुकान यहां लगाता था।