राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी सहयोगी ली कियांग चीन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। चीन की संसद ने ली को नए प्रधानमंत्री के रूप में पुष्टि की है। झेजियांग के गवर्नर और शंघाई के पार्टी प्रमुख रह चुके ली राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बड़े करीबी माने जाते है। ली की छवि प्रो बिजनेस राजनेता की रही है। अक्टूबर 2022 में हुई चीनी संसद नेशनल पीपुल्स पार्टी की बैठक में उनको नए पीएम के तौर पर नामित किया गया था।
चीन में जारी टू-सेशन के दौरान ली कियांग के नाम पर मुहर लगने के साथ ही 10 साल से नंबर 2 की कुर्सी संभाल रहे ली कछ्यांग के कार्यालय पर विराम लग गया है।