7b9b0ee37285adbb24c7647795e547b3
राष्ट्रीय

बिहार में साल के अंतिम दिन बड़े पैमाने पर फेरबदल, 44 IPS अफसरों के की ट्रांसफर-पोस्टिंग



इसके अलावा अरवल के एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी को पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है, जबकि प्रमोद कुमार मंडल को समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 बनाया गया है। आशीष भारती को गया का एसएसपी, राकेश कुमार को एसएसपी, मुजफ्फरपुर, स्वप्न जी मेश्राम केा औरंगाबाद का एसपी, आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी तथा कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी बनाया गया है।

संजय कुमार सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता, पटना का एसपी, नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण), पटना, गौरव मंगला को सारण का एसपी, संतोष कुमार को एसपी, पुलिस कार्यबल, पटना बनाया गया है। कांतेश कुमार मिश्रा को एसपी, पूर्वी चंपारण, विनय तिवारी को समस्तीपुर का एसपी, हृदयांकांत को समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (महिला), सासाराम का दायित्व सौंपा गया है।



Source link