6 घंटे पहलेलेखक: अमित कर्ण
- कॉपी लिंक

कन्नड़ फिल्मों से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को KGF फेम यश के रूप में पैन इंडियन स्टार मिला है। इस फिल्म के दूसरे पार्ट की भी ताबड़तोड़ सफलता के बाद उनके चाहने वालों से लेकर ट्रेड गलियारा तक बेसब्र इंतजार रहा है कि यश की अगली फिल्म कौन सी होगी। इसके मद्देनजर दैनिक भास्कर को खास जानकारी हासिल हुई है।
वो ये कि यश का अगला प्रोजेक्ट गोवा के बैकग्राउंड पर बेस्ड होगा। केजीएफ की तरह ही वो भी पीरियड क्राइम ड्रामा होगी। 60 के दशक में गोवा में जो रशियन और ड्रग्स माफिया की घुसपैठ थी, वो दिखाया जाएगा। वहां यश का किरदार किस तरह रशियन आधिपत्य को चुनौती प्रदान करता है, कहानी इसी बारे में होगी।
यश को पसंद आया फिल्म का प्लॉट
यश के करीबी सूत्रों ने बताया, ‘इस फिल्म के डायरेक्टर KGF की तरह प्रशांत नील नहीं होंगे। उनके बजाय मलयाली फिल्मों से डायरेक्टर को फाइनल किया गया है। उनका नाम लता मेनन है। वे नामचीन फिल्मकार और सिनेमैटोग्राफर राजीव मेनन की पत्नी हैं।
गोवा के ड्रग्स माफिया को साउथ में भी कम एक्सप्लोर किया गया है। साथ ही वहां के रशियन माफिया की वहां के राजनीतिक रिश्तों को भी कम उजागर किया जाता रहा है। ऐसे में सब्जेक्ट के तौर पर वो प्लॉट यश को बेहद पसंद आया। उसे वे बड़ी गंभीरता से शुरू करने पर विचार कर रहें हैं।’

100 करोड़ रहेगा फिल्म का बजट
KGF सीरीज की तरह यह भी फिल्म एक्शन थ्रिलर होगी। सोर्सेज ने कहा- इस फिल्म में यश खुद भी एक प्रोड्यूसर के तौर पर हैं। उसे भी 100 करोड़ से ऊपर के बजट पर माउंट किया जा रहा है।
यश को फिल्म का प्लॉट इतना पसंद आया है कि वो बाकी प्रोजेक्ट्स को साइडलाइन कर फिलहाल अपना पूरा ध्यान इसी पर लगा रहें हैं। ड्रग्स और रशियन माफिया के साथ साथ वहां जो तब हिप्पी कल्चर की आबोहवा थी, वह सब यहां दिखाया जाएगा।’
VFX का काम अधूरा रहने के चलते सालार आगे बढ़ी
इस बीच जानकारी है कि KGF-3 भी जल्द शुरू होने वाले प्रोजेक्ट्स की कतार में है। यह खबर प्रभास की ‘सालार ’ की रिलीज डेट आगे खिसकने के चलते आई है। उसकी वजह से डायरेक्टर प्रशांत नील नवंबर तक तो उसके पोस्ट प्रोडक्शन संबंधी चीजों में बिजी रहने वाले हैं।
वहां उनके करीबी खेमे से जो जानकारियां मिली हैं, उसके तहत फिल्म के VFX का काम अधूरा रहने के चलते फिल्म आगे पुश हुई है।

कई कंपनियों में बंटा हुआ है सालार का VFX
प्रशांत नील के करीबी सूत्रों ने कहा, ‘दरअसल सालार के कुछ शॉट VFX वाले थे, जो एंड मोमेंट पर आ नहीं पाए थे। इस लॉट में दरअसल 600 में से आधे VFX शॉट्स चार दिन पहले आने वाले थे।
असल में फिल्म के VFX का काम कई कंपनियों में बंटा हुआ है। तकरीबन 10 से ज्यादा कंपनियां मिलकर VFX का काम कर रहीं हैं। उनमें से एक कंपनी पर लोड ज्यादा था। जाहिर तौर पर वह तयशुदा डेडलाइन पर VFX शॉट्स डिलीवर नहीं कर पाई।’
VFX शॉट्स मिल भी जाए फिर भी होगा लेट
ऐसी सूरत में डायरेक्टर प्रशांत नील ने साफ स्टैंड लिया कि संबंधित कंपनी वो VFX शॉट्स इस पड़ाव में भी दे, तो भी फाइनल टच देने में वक्त जाएगा, क्योंकि वो कंपनी भले VFX शॉट्स अपने एंड से भेजें, फिर भी वह हरेक शॉट को क्रॉसचेक करने पर ही उन्हें हरी झंडी दिखाएंगे।
लिहाजा डायरेक्टर ने रिलीज डेट को आगे ही खिसकाना मुनासिब समझा। अब सालार दिवाली पर आती है या कब, यह मेकर्स बाद में अनाउंस करेंगे। उससे पहले अब सभी ने तय किया है रिलीज की एग्जैक्ट डेट न जारी की जाए। हालांकि ट्रेड पंडितों का मानना है कि सालार को दिवाली पर लाया जा सकता है।

डायरेक्टर की साफ दलील थी कि जब फिल्म बनाने में 250 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया गया है तो फिर वैसी वैल्यू ऑडियंस को मिलनी चाहिए। भले जरा देरी क्यों न हो?