जांजगीर-चाम्पा ,अगामी विधान सभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था तथा VVIP विजिट आगमन की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 13.09.2023 को जिला पुलिस, रेलवे पुलिस , जीआरपी एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन नैला जांजगीर की सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान स्टेशन तथा सभी प्लेटफार्म में उपस्थित व ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों की सघन जाँच की गई।
उपरोक्त चेंकिग अभियान में श्रीमती अर्चना झा अति. पुलिस अधीक्षक , बजरंग साहू तहसीलदार जांजगीर, प्रशांत पटेल नायब तहसीलदार जाँजगीर, निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, उप निरीक्षक कमलेश शेंडे चौकी प्रभारी नैला , निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल , asi पाणिग्रही जीआरपी प्रभारी एवं ज़िला पुलिस, आरपीएफ़, जीआरपी टीम उपस्थित रहें ।