एक कलयुगी पुत्र ने आपसी विवाद में बाक्रोशित होकर अपनी माँ के सिर पर लकडी से प्राणघातक हमला कर उसे मौत की नींद में सुला दिया। यह मामला मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम बेलझिरिया का है दिनांक 1/9/2023 को दोपहर 2:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि देवी लाल खैरवार अपनी मां धुन्नी बाई खैरवार को आपसी वाद विवाद पर से बाड़ी के रूंधान में लगे लकड़ी को निकाल कर सिर में जोरदार प्रहार कर दिया है जिससे वह मौके पर ही खत्म हो गई है। और आरोपी मोटर साइकिल से भाग गया है। उक्त घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया।
थाना मरवाही की टीम के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतिका का मर्ग पंचनामा कार्यवाही उपरांत अस्पताल पीएम हेतु भेज दिया गया। साथ ही दूसरी टीम आरोपी की पतासाजी कर रही थी पुलिस की तत्काल उपस्थिति के कारण आरोपी रोड में नही आया था तथा जंगल में घुस गया था। पता साजी टीम को इस बात की जानकारी हो गई थी। ग्रामीण और उपलब्ध स्टाफ के साथ जंगल की सर्चिंग जारी किया गया आरोपी जंगल में छिपा था जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे लकड़ी व घटना के बाद भागने के लिए उपयोग किए गए मोटर साइकिल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रकरण की विवेचना एवम् आरोपी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरी. केके शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा प्रधान आरक्षक लव सिंह श्याम, आरक्षक इंद्रपाल आर्मो, नारद जगत, रमेश मरावी का विशेष योगदान रहा।