JSW Steel Share Price: जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के शेयरों की आज शानदार खरीदारी हो रही है। यह चीन की एक गाड़ी कंपनी लीपमोटर (Leapmotor) से कारोबारी बातचीत कर रही है जिससे शेयरों को तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि यह बातचीत अभी शुरुआती चरण में है। हालांकि इसके बावजूद इसके शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर करीब 3 फीसदी उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 2.32 फीसदी की मजबूती के साथ 798 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। जेएसडब्ल्यू स्टील जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की कंपनी है
JSW Steel किसलिए कर रही है बातचीत
जेएसडब्ल्यू स्टील यहां देश में इलेक्ट्रिक वेईकल्स (EVs) बनाने को तकनीकी लाइसेंस के लिए चाइनीज कंपनी लीपमोटर से बातचीत कर रही है। अभी यह बातचीत शुरुआती अवस्था में है। न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक जेएसडब्ल्यू की योजना अपने ब्रांड नाम से स्थानीय तौर पर ईवी बनाने के लिए लीपमोटर का प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने की है।
EV बनाने पर है फोकस
चाइनीज कंपनी के साथ बातचीत को लेकर अभी पूरी डिटेल्स सार्वजनिक नहीं हुई है लेकिन जेएसडब्ल्यू स्टील के चेयरमैन सज्जन जिंदल देश में ही ईवी बनाने की ग्रुप की इच्छा को सार्वजनिक तौर पर जाहिर कर चुके हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जेएसडब्ल्यू ग्रुप की प्रमोटर कंपनियां कुछ इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली चाइनीज कंपनियों से बातचीत कर रही है ताकि 15-20 लाख रुपये की रेंज में देश में एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया जा सके।
इन रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि जेएसडब्ल्यू स्टील चीन की सबसे बड़ी कार कंपनी शंघाई ऑटोमोटिव (SAIC) की कंपनी एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) में हिस्सेदारी खरीदने की होड़ में है। जेएसडब्ल्यू ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल एमजी मोटर इंडिया की 45-48 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं।