12 09 2023
एंटरटेनमेंट

Jawan Worldwide Box Office: बाक्स आफिस पर शाह रुख खान का जलवा, 600 करोड़ के करीब पहुंचा ‘जवान’ का कलेक्शन – Jawan Worldwide Box Office Shahrukh Khan magic at the box office collection of Jawaan reaches close to Rs 600 crores



Jawan Worldwide Box Office: सोमवार को जवान फिल्म की एक दिन की कमाई 30 करोड़ रुपये के करीब रही।

Publish Date: Tue, 12 Sep 2023 05:30 PM (IST)

Updated Date: Tue, 12 Sep 2023 05:39 PM (IST)

Jawan Worldwide Box Office: बाक्स आफिस पर शाह रुख खान का जलवा, 600 करोड़ के करीब पहुंचा 'जवान' का कलेक्शन
दुनियाभर में छाया शाह रुख की फिल्म जवान का जादू।

HighLights

  1. शाह रुख खान की नई फिल्म चौथी हाइएस्ट ग्रासिंग बनी।
  2. ‘गदर-2 को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ा।
  3. कलेक्शन का आंकड़ा 574.89 करोड़ के भी पार पहुंच गया।

Jawan Worldwide Box Office: नई दिल्ली। शाह रुख खान की फिल्म ‘जवान’ का जलवा बाक्स आफिस पर छाता जा रहा है। सिर्फ 5 दिन में ही ‘जवान’ ने ‘गदर-2 को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। शाह रुख खान की नई फिल्म चौथी हाइएस्ट ग्रासिंग बन गई है।

नयनतारा, दीपिका पादुकोण और शाह रुख खान की ‘जवान’ अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड बनाने जा रही है। ट्रेड विश्लेषक रमेश बाला के अनुसार 11 सितंबर तक जवान फिल्म ने दुनियाभर में कलेक्शन के आंकड़े को 574.89 करोड़ को भी पार कर दिया है।

दुनिया में छाया जवान का जवाब जादू

शाह रुख खान के फैन देश ही नहीं दुनियाभर में हैं और ‘जवान’ में उनकी एक्टिंग देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि ‘जवान’ के ट्रेलर को दुबई के बुर्ज खलीफा पर लांच किया गया था। अमेरिका, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में भी शाह रुख के फैन्स पर जवान का जलवा सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके पहले जवान ने सिर्फ 4 दिन में 520 करोड़ रुपये के करीब का ग्रास कलेक्शन कर लिया था।

एक दिन में हुई 30 करोड़ की कमाई

सोमवार को जवान फिल्म की एक दिन की कमाई 30 करोड़ रुपये के करीब रही। जवान का जलवा देख यह साफ हो गया है कि कुछ ही दिनों में यह 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।



Source link