पहले दिन पहले शो के ट्विटर रिव्यू से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि जवान फिल्म को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिलने वाला है।
Publish Date: Thu, 07 Sep 2023 12:11 PM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Sep 2023 12:11 PM (IST)

HighLights
- रिलीज हुई शाहरुख खान की जवान।
- पहले दिन जवान को मिला दर्शकों का प्यार।
- ओपनिंग डे पर कर सकती है रिकाॅर्ड तोड़ कलेक्शन।
Jawan Twitter Review: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘जवान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस समय फिल्म की चर्चा जोरों पर है। फैंस के बीच जवान को लेकर काफी बज बना हुआ है। वहीं, फर्स्ट शो देखने के बाद अब ट्विटर पर ‘जवान’ के रिव्यू भी सामने आने लगे हैं। शाहरुख खान की इस धमाकेदार फिल्म को देखने के बाद लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं। पहले दिन पहले शो के ट्विटर रिव्यू से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि जवान फिल्म को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिलने वाला है। फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग में भी जमकर कमाई की है।
SRK’s entry, King Is Back with bang.
Atlee, what an Intro…
SRK like never before!❤️🔥
Must Watch💥#ShahRuhKhan #JawanReview #Jawan #Atlee #SRK pic.twitter.com/Jn73nTkCNx
— 🦅 (@Hustler4CSK) September 7, 2023
शाहरुख की जवान को ऐसा मिला रिस्पाॅन्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर लिखा, “शाहरुख की धमाकेदार एंट्री, क्या शानदार तरीके से एटली ने फिल्म का इंट्रोडक्शन कराया है, मस्ट वॉच मूवी।” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “जवान ब्लॉकबस्टर फिल्म है, एटली ने एक्शन, इमोशन और ड्रामा से भरपूर फिल्म देकर अपने शानदार डायरेक्शन को दिखाया है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “जवान के एक रूप में एटली ने मास्टरपीस दिखाया है, शाहरुख का एक्शन धमाल है, फिल्म सुपरहिट।” इस तरह सभी ट्विटर यूजर्स शाहरुख की इस फिल्म को अच्छा रिव्यू दे रहे हैं। इसे देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहरुख खान एक बार फिर इतिहास रचने वाले हैं।
JAWAN is a Blockbuster ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️#Atlee had shown his excellent craftsmanship by giving a movie full of action, emotion & drama
This decade belongs to king #ShahRukhKhan𓃵 #VijaySethupathi #DeepikaPadukone & Naintara were 🔥#JawanDay #JawanFDFS #JawanFirstDayFirstShow pic.twitter.com/DzAsVIz9He
— Nahýan (@Media_Tak1) September 7, 2023
ओपनिंग डे पर तोड़ेगी रिकॉर्ड
अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि जवान फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहता है। दरअसल, इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पठान और गदर 2 जैसी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे यह साफ है कि फिल्म जबरदस्त कलेक्शन करने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ नयनतारा, विजय सेतुपति भी अहम रोल में दिखाई दे रहे हैं।
#Jawan Early Review
B L O C K B U S T E R: ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️#Atlee has delivered a masterpiece, blend of emotion and mass action
This year belongs to the baadhshah #ShahRukhKhan𓃵 👑
DON’T MISS IT !!#JawanReview #JawanTsunamiTomorrow #JawanFirstDayFirstShow #Jawaan #SRK𓃵 pic.twitter.com/da7qoSK4Dv
— MR.Reviewer (@review0813) September 7, 2023