13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रजनीकांत की फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस जबरदस्त सफलता हासिल की है। फिल्म की सफलता पर हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर कलानिधि मारन ने फिल्म जेलर के म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर को एक मंहगी कार गिफ्ट की है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
गिफ्ट की चमचमाती पोर्शे
सन पिक्चर्स ने निर्माता द्वारा म्यूजिक कंपोजर को एक भारी चेक और एक नई पोर्श कार गिफ्ट में देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अनिरुद्ध को तीन बिल्कुल नई कारों- दो बीएमडब्ल्यू और एक पोर्श में से एक कार चुनते हुए दिखाया गया है, जो चेन्नई में प्रोडक्शन हाउस के कार्यालय में खड़ी थीं।

रजनीकांत को दी थी BMW X7
इससे पहले कलानिधि ने रजनीकांत को BMW X7 भी गिफ्ट की थी। सन पिक्चर्स ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जेलर की सक्सेस का जश्न जारी है। हमने रजनीकांत को कई कार माडल दिखाए थे जिसमें से मिस्टर कलानिधि ने उन्हें BMW X7 की चाबी सौंपी जिसे खुद सुपरस्टार ने चूज किया था।’
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस कार की कीमत सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है। सुनने में ये भी आया है की रजनीकांत देश के हाईएस्ट पेड एक्टर भी बन गए हैं। प्रोड्यूसर ने रजनी से मुलाकात करके उन्हें 100 करोड़ रुपए का प्रॉफिट शेयरिंग चेक सौंपा है।

650 करोड़ के करीब है जेलर
फिल्म जेलर रिलीज के 26 दिन में ही 600 करोड़ का आंकड़ा पर कर चुकी है। साउथ के फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयाबालन ने फिल्म की कमाई के आकड़े जारी किए है। बीते सोमवार को फिल्म में 2 करोड़ 39 लाख का कलेक्शन किया है। मनोबाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, जेलर का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन। ये लगातार 650 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है। बता दें, जेलर में रजनीकांत के अलावा रम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, विनायकन, योगी बाबू, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ भी हैं।
