स्वाधीनता दिवस के 74वें वर्षगाँठ में रायगढ़ एवं जे व्ही जी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन से रायगढ़ कॉलेज ऑफ फार्मासी, रायगढ़ कॉलेज आफ एजुकेशन, जे व्ही जी कॉलेज आफ एजुकेशन मिलकर स्वाधीनता दिवस भव्य रूप से पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में कॉलेज में अध्ययनरत छात्रा कु पूजा पात्रा के पिताजी श्रीमान दयानिधी पात्रा एवं कु. कुसुम पटेल के माताजी श्रीमति भारती पटेल जी के हाथों ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
समारोह में इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर कैप्टन शक्ति अग्रवाल जी सभी विद्यार्थियों शिक्षको एवं अतिथीगणों को स्वाधीनता दिवस व बसंत पंचमी की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किये।
पश्चात दोनों अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ श्रीफल एवं शाल देकर सम्मानित किया गया दोनो अतिथिगण सभी बच्चों को अपना आर्शीवचन दिये सम्मान के लिए आभार प्रकट किये।
माँ सरस्वती की पूजा आराधना पूरे विधी विधान से की गई अंत में विद्या दायनी माँ की आरती की गई ! सरस्वती माता की पूजा में सभी विद्यार्थी आनंदित, प्रसन्नचित होकर हिस्सा लिये।
पूजा के बाद स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा एकल गायन, ग्रुप गायन, एकल डांस व ग्रुप डांस द्वारा देशभक्ति की मिशाल पेश की गई।
कार्यक्रम में रायगढ़ कालेज आफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ. डी. के प्रधान जी, रायगढ़ कॉलेज आफ एजुकेशन (फार्मेसी) के प्रिंसिपल हरीश गुप्ता जी व रायगढ़ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. आर. राठौर जी ने सभी को संबोधित किए व अपने आशीविचनो से प्रेरित किये। कार्यक्रम में जे. व्हीजी कॉलेज आफ एजुकेशन के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. सुनील बातें जी की गरिमामय अपस्थिति हुई. कार्यक्रम का मंच संचालन प्रोफेसर के एम. नंदिनी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर ईस्वरी चौधरी जी ने की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक, अध्यापिकाएँ व विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ