सानिया के परिवार की एक महिला राशिदा बताती है कि दोनों बच्ची शाम में घर के बाहर खेल रही थी। गांव का कपिल कश्यप उन्हें साइकिल पर बैठाकर ले गया। महिलाओं के बीच से कोई कपिल को बद्दुआ देते हुए कहती है ” दरिंदा दिन में ही शराब पीकर घूम रहा था, “। 30 साल का कपिल कश्यप गांव का ही रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया हैं। राशिदा कहती है “बेटी गरीब की थी तो उसकी ऐसा करने की हिम्मत हुई, गरीब होना भी गुनाह है अब।
इमरान मुसलमानों के अल्वी बिरादरी से है और मोदीनगर के आसपास इसकी अच्छी तादाद है, मगर जहां इमरान का घर है वहां आसपड़ोस में कोई अन्य घर नही है। राशिदा कहती है कि अकेला घर था, छप्पर में रहते थे,बच्ची को आइसक्रीम खिलाने के बहाने ले गया। कई दिन से चक्कर काट रहा था। बच्चियों से बात करता था। गांव का ही था, सब पहचानते थे, पीठ में छुरा घोंप गया शैतान! वहां मौजूद अहसान कहते हैं कि बेटी गरीब की है कि इसलिए वहां अभी तक नेतागणों की गाड़ियों का रुख नहीं हुआ है।