रायगढ़ । कल दिनांक 11.09.2023 के दोपहर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद रहतगांवकर के हमराह अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट हमीरपुर में आने-जाने वालों की जांच में लगी तमनार पुलिस एवं साइबर सेल को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम भगोरा में नाला किनारे एक युवक अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है । तत्काल तमनार पुलिस एवं सायबर सेल की टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । ग्राम भगोरा नाला किनारे एक युवक को पुलिस टीम ने अवैध रूप से महुआ शराब बेचते पकड़ा पूछताछ में आरोपी कान्ता खण्डैत पिता तिहारू खण्डैत उम्र 25 वर्ष सा0 भगारो थाना तमनार के कब्जे से 45 लीटर महुआ कीमती ₹9000 का जप्त किया गया है साथ ही आरोपी के पास से बिक्री रकम ₹100 की बरामद हुआ जिसकी भी जप्ती की गई है । आरोपी पर तमनार पुलिस 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद रहतगांवकर, प्रधान आरक्षक अनूप कुजूर, आरक्षक पुरुषोत्तम सिदार, सनत कुमार तथा साइबर सेल रायगढ़ के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, सुरेश सिदार और विक्रम सिंह का विशेष योगदान रहा ।
