सुरजेवाला ने मोदी सरकार के इस कदम को ताला लगाने की तैयारी बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘फौज भर्ती खत्म करने के बाद अब सीआईएसएफ जैसी जाबांज फोर्स पर भी ताला लगाने की तैयारी।’ सुरजेवाला ने इस दौरान अग्निवीर भर्ती पर भी तंज किया है। सुरजेवाला ने निजीकरण पर आपत्ति जताते हुए लिखा, ‘मोदी सरकार सब सुरक्षा एजेंसियो की भर्ती बंद और पद खत्म कर एक ओर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है और दूसरी ओर राष्ट्र सेवा व रोजगार के मौके बंद कर रही है।’
खबर के अनुसार फिलहाल 65 नागरिक हवाईअड्डों पर उड्डयन सुरक्षा समूह के 33 हजार से ज्यादा जवान तैनात है। इनमें से 3049 पद खत्म किए गए हैं। हालांकि खबर में यह दावा है कि इस फैसले से विमानन क्षेत्र में 1900 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी।