ghaziabad loot
तहकीकात

गाजियाबाद में घर के बाहर धूप में बैठी महिला से दिनदहाड़े लूट, घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार



उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना लोनी इलाके का है, जहां दिनदहाड़े घर के बाहर धूप में बैठी महिला से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश आराम से फरार हो गए। पुलिस अब हाथ पैर मार रही है।

यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि हाथ में बंदूक लिए बदमाश महिला से उसकी चेन लूट रहा है। महिला डर के मारे अपनी चेन तोड़कर नीचे फेंक देती है, जिसे लेकर बदमाश उसे धमकाते हुए फरार हो जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना लोनी के अंकुर विहार चौकी क्षेत्र में गोकुलधाम सोसायटी में घर के बाहर महिला धूप में बैठी हुई थी, तभी अचानक से हथियारबंद बदमाश आ धमकता है और बंदूक के दम पर लूट की घटना को अंजाम देकर आसानी से वहां से फरार हो जाता है।

दिनदहाड़े बदमाशों के हथियारों के बल पर घर के बाहर धूप में बैठी हुई महिला के साथ लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। महिला और उसके परिजन बेहद सहमे हुए हैं। घटना की शिकायत पुलिस को दिए जाने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।



Source link