2023081138F
राष्ट्रीय

‘बदलना है तो अब हालात बदलो, ऐसे नाम बदलने से क्या होता है?’, मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर तंज



संसद का विशेष सत्र की शुरुआत आज (सोमवार) से हुई। इस दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एक कविता का जिक्र करते हुए कहा कि बदलना है तो अब हालात बदलो, ऐसे नाम बदलने से क्या होता है?

खड़गे ने कहा कि देना है तो युवाओं को रोजगार दो, सबको बेरोजगार करके क्या होता है?

दिल को थोड़ा बड़ा करके देखो लोगों को मारने से क्या होता है?

कुछ कर नहीं सकते तो कुर्सी छोड़ दो बात-बात पर डराने से क्या होता है?

अपनी हुक्मरानी पर तुम्हें गुरूर है लोगों को डराने-धमकाने से क्या होता है?



Source link