SBI Share price
Business

अगर आपके पास हैं इस दिग्‍गज बैंक के स्‍टॉक तो करिए पार्टी की तैयारी, 1 नहीं 3 ब्रोकरेज की राय- आगे तेजी ही तेजी



हाइलाइट्स

ब्रोकरेज का मानना है कि यह शेयर 24 फीसदी तक उछल सकता है.
चौथी तिमाही के शानदार नतीजों से गदगद है ब्रोकरेज.
मुनाफे में वृद्धि और एनपीए घटने का असर दिखेगा शेयर पर.

नई दिल्‍ली. अगर आपके पोर्टफोलियो में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर (SBI Share) है, तो आपके लिए खुशखबरी है. जोरदार तिमाही नतीजों (SBI Q4 Results) के बाद देश के सबसे बड़े बैंक के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश हैं. एक नहीं तीन ब्रोकरेज हाउसेज ने एसबीआई स्‍टॉक में आगे तेजी आने की भविष्‍यवाणी करते हुए निवेशकों को इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है. बैंक का मुनाफा मार्च तिमाही (SBI Q4 Results) में 83 फीसदी बढ़कर 16694 करोड़ रुपये रहा है. वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम 30 फीसदी बढ़कर 40392 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

वित्‍त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में बैंक का परिचालन मुनाफा 24.87 फीसदी बढ़कर 24,621 करोड़ रुपये रहा. वहीं, बैंक का ग्रॉस एनपीए (NPA) 7.5 फीसदी गिरकर 90,927.8 करोड़ रुपये रहा. यह इससे पिछली तिमाही में 98,347 करोड़ रुपये था. तिमाही आधार पर बैंक का शुद्ध एनपीए 8.6 फीसदी गिरकर 21,466.6 करोड़ रुपये रहा. यह इससे पिछली तिमाही में 23,484 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें-  इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने गाड़ दिए ‘लट्ठ’ 1 रुपये के 12 बनाने में लगाए बस 3 साल, आपके पास भी होना चाहिए?

मॉर्गेन स्टेनली ने दी बाय रेटिंग
cnbctv18 हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज हाउस मॉर्गेन स्टेनली ने एसबीआई स्‍टॉक खरीदने की सलाह देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 715 तय किया है. स्टॉक फिलहाल 576 के स्तर पर है. यानि स्टॉक में यहां से 24 फीसदी की बढ़त का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि ऊंचे मार्जिन की वजह से मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है. पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी की ग्रोथ के साथ लोन ग्रोथ मजबूत रही है. मॉर्गेन स्टेनली ने 2023-24 के लिए बैंक की आय के अनुमान को बढ़ा भी दिया है.

जेपी मॉर्गेन ने दिया 720 रुपये टार्गेट प्राइस
जेपी मॉर्गेन ने एसबीआई में 720 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है यहां स्टॉक में 25 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान. ब्रोकरेज का कहना है कि ऑपरेटिंग प्रॉफिट अनुमान के अनुसार रहे हैं. मार्जिन में बढ़त रही है वहीं लोन ग्रोथ भी बेहतर रही है.

बर्नस्टीन ने दी आउटपरफॉर्म रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन ने भरतीय स्‍टेट बैंक शेयर को आउटरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 700 रुपये का लक्ष्य रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि वर्तमान स्‍तर से एसबीआई स्‍टॉक 22 फीसदी उछल सकता है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, SBI Bank, Stock market, Stock tips



Source link