हाइलाइट्स
FD को इनवेस्टमेंट का सबसे सुरक्षित और पॉपुलर ऑप्शन माना जाता है.
स्मॉल फायनेंस बैंक FD पर रेगुलर बैंक्स की तुलना में ज्यादा इंटरेस्ट देते हैं.
अलग-अलग टाइम पीरियड के हिसाब से FD का इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होता है.
नई दिल्ली. भले ही म्यूचुअल फंड्स और शेयर मार्केट को इनवेस्टमेंट के लिए हाई रिटर्न वाले ऑप्शन के तौर पर देखा जाता है, लेकिन एक बड़ी आबादी अभी भी फिक्स्ड डिपॉज़िट में पैसे रखना पसंद करती है. इसकी वजह है FD में किसी भी तरह का बाजार जोखिम नहीं होना. इसी के चलते फिक्स्ड डिपॉजिट इंडिया में सबसे पॉपुलर सेविंग ऑप्शन के तौर पर देखा जाता है.
FD में एकमुश्त रकम, एक तय इंटरेस्ट रेट पर तय समय के लिए जमा की जाती है. समय पूरा होने पर प्रिंसिपल अमाउंट के साथ-साथ उस पर तय इंटरेस्ट रेट पर कम्पाउंड इंटरेस्ट भी मिलता है. तो अगर आपके पास एक लमसम अमाउंट है और आप फिक्स्ड डिपॉज़िट में उसे जमा करना चाहते हैं तो हम बता रहे हैं कुछ ट्रिक्स, जिन्हें फॉलो करके आप FD से अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं.
पहली ट्रिकः स्मॉल फाइनेंस बैंक में FD करें
आपको पता है स्मॉल फाइनेंस बैंक बड़े बैंकों की तुलना में FD पर ज्यादा इंटरेस्ट देते हैं. जहां रेगुलर बैंक्स 6 से 7 प्रतिशत का मैक्सिमम इंटरेस्ट देते हैं, वहीं स्मॉल फायनेंस बैंक्स 8 प्रतिशत से ऊपर का और कई केसेस में 9 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट ऑफर करते हैं.
अब आपके मन में अपनी जमा पूंजी की सेफ्टी का सवाल आ सकता है कि जिस स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपने FD की वो डूब गया तो क्या होगा? इसका जवाब ये है कि स्मॉल फायनेंस बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गैरंटी कॉर्पोरेशन ऐक्ट यानी DICGC एक्ट, 1961 के तहत आते हैं. इसके तहत पांच लाख तक का अमाउंट इंश्योर्ड होगा. माने पांच लाख तक का पैसा आपको वापस मिल जाएगा. आपको बस ये ध्यान रखना है कि FD मैच्योर होने के बाद जो सम एन्श्योर्ड है वो 5 लाख से ज्यादा न हो.

FD को सेविंग और इनवेस्टमेंट के लिए सबसे सुरक्षित ऑप्शंस में से एक माना जाता है.
दूसरी ट्रिकः एक साल का नहीं, एक साल एक दिन की FD करें
जब भी आप FD करने जाएं तो एक साल का नहीं, एक साल एक दिन के लिए FD करें. FD पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट अलग-अलग पीरियड के लिए अलग-अलग होता है. 7 से 14 दिन का इंटरेस्ट रेट अलग होगा, 15 से 29 दिन का अलग होगा, इसी तरह 6 से 9 महीने का अलग होगा, 9 महीना एक दिन से 12 महीने का अलग होगा, इसी तरह 12 महीना एक दिन से 18 महीने तक का अलग. एक साल की तुलना में एक साल एक दिन का इंटरेस्ट रेट डेढ़ से दो प्रतिशत तक ज्यादा होता है. ऐसे में बस एक दिन के अंतर से FD पर आपको ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
तीसरी ट्रिकः सारे पैसे एक ही एफडी में न लगाएं
उसे तीन हिस्सों में बांटें. पहले हिस्से को एक साल एक दिन के लिए FD में डालें. दूसरे को दो साल के लिए और तीसरे को तीन साल के लिए. (दो और तीन साल वाले में भी एक दिन के अंतर वाला इंटरेस्ट रेट चेक करके पैसे डालें.) अब जब आपकी पहली FD मैच्योर हो तो चाहें तो इंटरेस्ट को अपने पास रख लें, या फिर पूरे अमाउंट को तीन साल की FD में डाल दीजिए. अगले साल जो FD मैच्योर होगी उसके साथ भी यही करें. तीसरे साल वाली के साथ भी यही करें. इस तरह हर साल आपकी एक-एक एफडी मैच्योर होती जाएगी.
तो आप भी ट्राई करें ये ट्रिक्स. ये न केवल आपका FD से मिलने रिटर्न बढ़ाएंगी, बल्कि इनसे हर साल आपकी कोई न कोई FD मैच्योर होती रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank interest rate, Business news in hindi, Fixed deposits, Sbi
FIRST PUBLISHED : May 15, 2023, 20:08 IST