gif 1693740499
एंटरटेनमेंट

ऋतिक ने सोशल मीडिया पर फ्लाॅन्ट किए सिक्स पैक एब्स: अपने फिटनेस ट्रेनर को हर महीने 20 लाख रुपए देते हैं एक्टर



7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
gif 1693740499

ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर आए दिन फिटनेस से जुड़ी पोस्ट शेयर करते हैं। रविवार को भी एक्टर ने अपने सिक्स पैक एब्स शोकेस करते हुए एक फोटो शेयर किया। इसे शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा, ‘मुझे फिनिश लाइन दिखाई नहीं दे रही’।

उनकी इस पोस्ट पर अनिल कपूर, प्रीति जिंटा और करण सिंह ग्रोवर समेत कई सेलेब्स ने कमेंट किया। वहीं गर्लफ्रेंड सबा आजाद और एक्स-वाइफ सुजैन खान ने भी रिएक्शन दिया।

screenshot 2023 09 03 153828 1693740961
3 1693740982
2 1693740988

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बोले- सेट पर आओ दिखाता हूं
ऋतिक की इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उनकी अगली फिल्म फाइटर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने भी कमेंट किया। सिद्धार्थ ने लिखा, ‘फिनिश लाइन फाइटर के सेट पर है। कल जब तुम सेट पर आओगे तब मैं तुम्हें दिखाऊंगा।’

1 1693741000

फैमिली में पैरेंट्स भी हैं फिटनेस फ्रीक
इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि ऋतिक अपने पर्सनल ट्रेनर क्रिस गेथिन को हर महीने 20 लाख रुपए सैलरी देते हैं। ऋतिक हमेशा से ही इंडस्ट्री के फिटनेस आइकॉन रहे हैं। उनकी फैमिली में 73 वर्षीय पिता राकेश रोशन और 68 वर्षीय मां पिंकी रोशन भी फिटनेस फ्रीक हैं।

पिता राकेश रोशन के साथ ऋतिक रोशन।

पिता राकेश रोशन के साथ ऋतिक रोशन।

मैं हमेशा परफेक्ट रहना चाहता हूं
इससे पहले अपने फिटनेस ट्रेनर के साथ दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक ने कहा था, ‘मेरा यह ट्रांस्फॉर्मेशन किसी फिल्म के लिए नहीं है। मैं बस उस लाइफस्टाइल की आदत डाल रहा हूं जिसे मैं अपनी पूरी लाइफ में फाॅलो करना चाहता हूं।

जब मैं वॉर करने जा रहा था तब मुझे लगा था कि मैं मर जाऊंगा। उस फिल्म के लिए मैं फिजिकली तैयार नहीं था। पर अब मैं हमेशा परफेक्ट रहना चाहता हूं।’

अपने फिटनेस ट्रेनर क्रिस गेथिन के साथ ऋतिक।

अपने फिटनेस ट्रेनर क्रिस गेथिन के साथ ऋतिक।

फाइटर होगी अगली फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक इन दिनों फाइटर की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं जो इससे पहले ऋतिक के साथ ‘बैंग-बैंग’ और ‘वॉर’ पर काम कर चुके हैं।



Source link