पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग अलीगढ़ से मथुरा के पास कोसी कलां इलाके में कोकिलावन धाम शनि मंदिर जा रहे थे। एसपी (शहर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान निविध बंसल, 29, आलोक दयाल, 31, आकाश, 30 और ट्रक चालक अजीत कुमार, 30, बिहार के छपरा जिले के निवासी के रूप में हुई है।