Gurupal1
ताज़ा खबर

रायगढ़ जिला के धर्मजयगढ़ विधानसभा में आगामी चुनाव के मद्देनजर एवम संगठन कार्यों की समीक्षा हेतु गुरुपाल भल्ला और श्रीकांत सोमावार ने धमर्जयगढ़ विधानसभा के खड़गांव,क्रोंधा और सीथरा बूथ में ली मैराथन बैठक


धर्मजयगढ़: आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवम जिला नेतृत्व द्वारा रायगढ़ जिला के धर्मजयगढ़ विधानसभा में आगामी चुनाव के मद्देनजर एवम संगठन कार्यों की समीक्षा हेतु भाजपा के सभी जिला स्तर के वरिष्ठ नेताओं को कार्य सत्यापन हेतु भेजा इसी कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला को खडगांव, क्रोंधा बूथ में तथा श्रीकांत सोमावार जी को सिथरा बूथ में भेजा किया

Gurupal3

दोनो वरिष्ठ नेताओं ने दोनो बूथ के बूथ लेवल ताकि पार्टी संगठन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की और बूथ और शक्तिकेंद सदस्यो से बूथ पर आगामी चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं एवम आमजनता के विचारो को जाना और पार्टी का जनाधार कैसे बढ़ाना है इस पर मार्गदर्शन भी किया !

Gurupal2
आज की इस कामकाजी बैठक में दोनो शक्तिकेंद् और बूथ से तारा सिंह राठिया,पवन शर्मा रायगढ़, रविशंकर तिवारी, विनोद पटेल, भोगेश्वर बेहरा राजेश कुमार लहरें उदेभान राठिया, थानजीत राठिया ,चंद्रिका राठिया, तुलसी राठिया,प्रेम सिंह राठिया,शिवशंकर राठिया,बिट्टू अग्रवाल,घनश्याम राठिया,उमाशंकर राठिया,जयनारायण राठिया,दिलीप राठिया, घुराऊ निषाद,चंद्रमणि राठिया,वासुदेव राठिया,सतीश राठिया सहित शताधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे !