हाइलाइट्स
ग्रीन हाऊस एवं पॉली हाऊस के लिए राजस्थान सरकार किसानों सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध कराती है.
इस योजना के तहत पात्रता को पूरा करने वाले किसानों को 50 से 70 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है.
ग्रीन हाउस में सब्जियों पर मौसम का कोई असर नहीं पड़ता जिससे खेती में कोई नुकसान नहीं होता है.
नई दिल्ली. आजकल ज्यादातर किसान खेती में कई नए नए प्रयोग करके आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से बड़ा मुनाफ़ा कमा रहे हैं. वर्तमान समय में किसानों ने पॉली हाउस एवं ग्रीन हाउस, लो टनल जैसे तरीकों की मदद से हर मौसम में सभी तरह की सब्जियों की खेती करना शुरू कर दिया है. इससे उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी हो रही है. किसानों को इस तरह की पहल के लिए प्रोत्साहन हेतु सरकार सब्सिडी भी मुहैया कराती है.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत ग्रीन हाऊस एवं पॉली हाऊस के लिए राजस्थान सरकार किसानों को 50 से 70 फीसदी तक सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध कराती है. इससे किसान कम लागत में ग्रीन हाऊस का निर्माण करवा सकते हैं.
ग्रीन हाउस में खेती करने के फायदे
ग्रीन हाऊस एवं पॉली हाऊस में सब्जियों की खेती करने के कई फायदे होते हैं. इनमें सब्जियां सर्दियों में पाळे और गर्मियों में तेज धूप से सुरक्षित रहती है. इससे मौसम और कीट-रोग जनित नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है. इसमें खेती करके फसलों को आवारा पशुओं से भी बचाया जा सकता है. वहीं ग्रीन हाउस में सब्जियों के लिए अनुकूल मौसम रहने से इनके खराब होने का खतरा भी नहीं के बराबर रहता है. इससे किसानों को फसल खराब हो जाने की वजह से होने वाला आर्थिक संकट नहीं झेलना पड़ता है.
सब्सिडी के लिए क्या है योग्यता
ग्रीन हाउस पर सब्सिडी योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है. इसमें किसान के पास खुद की खेती योग्य जमीन का होना जरूरी है. साथ ही खेत में सिंचाई की व्यवस्था भी होना जरूरी है. ग्रीन हाऊस निर्माण के लिए सामान्य वर्ग के किसानों को इसकी लागत पर 50 फीसदी सब्सिडी सरकार के द्वारा दी जाती है. वहीं लघु, सीमांत, एससी, एसटी वर्ग के किसानों को 70 फीसदी सब्सिडी दी जाती है. बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को कम से कम 4000 वर्ग मीटर के ग्रीन हाउस का निर्माण करना होता है.
ग्रीन हाउस में खेती से इतनी होगी कमाई
आपको बता दें कि ग्रीन हाउस में खेती करने में काफ़ी आसानी रहती है. वहीं ग्रीन हाउस में उगाई जा रही सब्जियों पर मौसम का कोई असर नहीं पड़ता है. इससे किसानों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं उठाना पड़ता है. इसका मतलब यह है कि ग्रीन हाउस में खेती करने पर आपको तगड़ा मुनाफ़ा मिल सकता है. इसमें किसान फसल के एक सीजन में लगभग 8 से 10 लाख तक कमाई आसानी से कर सकते हैं.
.
Tags: Business ideas, Business news in hindi, Business opportunities, Farming, Farming in India, Money Making Tips, New Business Idea
FIRST PUBLISHED : May 25, 2023, 13:34 IST