हाइलाइट्स
सेविंग्स अकाउंट पर 0.25 फीसदी और FD की ब्याज दरों में 0.50 फीसदी तक का इजाफा.
बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी होंगी.
RBI की ओर से रेपो रेट बढ़ाए जाने का असर.
नई दिल्ली. नए साल के पहले दिन पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहकों को लेकर अच्छी खबर आई है. दरअसल, पब्लिक सेक्टर के बैंक पीएनबी (PNB) ने सेविंग्स अकाउंट और 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) ब्याज दरों में इजाफा किया है. बता दें कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद बैंक जमा की दरों में इजाफा कर रहे हैं.
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो गई हैं. बदलाव के बाद, पीएनबी ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है, जबकि एफडी की ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा हुआ है.
RBI ने इस साल 5 बार बढ़ाए हैं रेपो रेट
रिजर्व बैंक ने बीते साल 5 बार रेपो में बढ़ोतरी की थी. केंद्रीय बैंक ने महंगाई कम करने के इरादे से 7 दिसंबर, 2022 को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया था.
फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
उल्लेखनीय है कि हाल ही में एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, यस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. एफडी दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, Money Making Tips, Punjab national bank
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 18:28 IST