श्री साईं प्राइवेट आईटीआई देवचरा बरेली में टेबलेट वितरण कार्यक्रम हुआ जिसमें हमारे माननीय एम. एल. सी श्री कुंवर महाराज सिंह जी , सांसद माननीय धर्मेन्द्र कश्यप जी , महाराज महामंडलेश्वर श्री अमृत दास खाकी जी ,विधायक माननीय राघवेंद्र शर्मा जी के द्वारा छात्रों को टेबलेट दिए गए और सभी माननीय गणों ने आशीर्वाद दिया ऐसे ही आप लोग पढ़ते रहे जिसे आप लोग हमारे प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।
संस्था डायरेक्टर केएन सहगल जी चेयरमैन समर्थ सहगल जी आईटीआई प्रधानाचार्य श्री रवि कुशवाह जी उप प्रधानाचार्य श्री अजय जी एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजर श्री अभिजीत सक्सेना जी श्रीमती सविता यादव जी श्री संजीव सागर जी श्रयनक भारद्वाज श्री राकेश जी अर्जुन कलावती जी श्री रवि मौर्य अमन पंडित आदि मौजूद रहे ।