मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में राम मंदिर के पास फर्नीचर बाजार में भीषण आग लग गई है। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। फ़िलहाल आग की इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग के मुताबिक यह लेवल तीन की फायर कॉल है।
#WATCH | Massive fire breaks out in a furniture godown located in Mumbai's Jogeshwari West. No casualty reported. pic.twitter.com/WQ2AYSc9zw
— ANI (@ANI) March 13, 2023