startups 2023
एजुकेशन/करियर

अगस्त में स्टार्टअप कंपनियों की फंडिंग में गिरावट, Zepto को छोड़कर निवेश के मोर्चे पर सुस्त रहा माहौल




startups 2023

अगर जेप्टो (Zepto) को मिली 20 करोड़ डॉलर की फंडिंग का मामला छोड़ दिया जाए, तो अगस्त में देश में स्टार्टअप में निवेश का माहौल बिल्कुल ठंडा रहा। अगस्त में स्टार्टअप सेक्टर के निवेश में पिछले महीने के मुकाबले 30 पर्सेंट से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। अगस्त में ही जेप्टा इस साल भारत की पहली यूनिकॉर्न बनी है।

वेंचर इंटेलिजेंस (Venture Intelligence) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इंडियन स्टार्टअप्स ने अगस्त 2023 में प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल के जरिये 37.7 करोड़ डॉलर जुटाए, जबकि जुलाई में यह आंकड़ा 52.3 करोड़ डॉलर था।

जिप्टो द्वारा 20 करोड़ डॉलर का फंड जुटाने के बावजूद यह गिरावट देखने को मिली। संबंधित अवधि में स्टार्टअप्स की फंडिंग से जुड़ी मात्र 24 डील हुई, जबकि जुलाई में ऐसी डील की संख्या 42 थी। पिछले साल इसी महीने भारतीय स्टार्टअप कंपनियों की फंडिंग से जुड़ी डील की संख्या 107 थी और फर्मों ने 1.068 अरब डॉलर के फंड जुटाए थे।

निवेश में गिरावट ऐसे में वक्त में हो रही है, जब स्टार्टअप इकोसिस्टम को भारी दबाव का सामना करना पड़ रहा है। निवेशक ऐसे वेंचर की तलाश में हैं, जहां मुनाफे के लिए गुंजाइश हो। एपिक कैपिटल (Epiq Capital) की एसोसिएट डायरेक्टर नवजोत कौर, ‘यह पूरा मामला परफॉर्मेंस, ग्रोथ और कैश की उपलब्धता से जुड़ा है।

अगर कंपनी हाई ग्रोथ के साथ बेहतर मार्जिन हासिल कर रही है, तो उसे वैल्यूएशन को लेकर समस्या नहीं होगी। बेहतर परफॉर्मेंस या पर्याप्त कैश वाली कंपनियों को फिर से वैल्यूएशन तय करने संबंधी दबाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।’

जनवरी से अगस्त 2023 के दौरान 4.89 अरब डॉलर की 387 डील हुई हैं। पिछले साल की इसी अवधि में स्टार्टअप्स में ज्यादा निवेश देखने को मिला था। इस दौरान 20.44 अरब डॉलर की 938 डील हुई थी। साल अब तक कुल 1.372 अरब डॉलर का निवेश हुआ है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 5.683 अरब डॉलर था। हालांकि, इनवेस्टर्स अगले कुछ महीनों में निवेश में बढ़ोतरी को लेकर बुलिश है, क्योंकि स्टार्टअप इकोसिस्टम में वैल्यूएशंस निचले स्तर पर पहुंच गया है।



Source link